चंपावतनवीनतम

चम्पावत : जयंती पर याद किए गए पंडित गोविंद बल्लभ पंत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। बुधवार को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन चम्पावत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी अजय गणपति ने भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प, श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत रत्न, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी ने राष्ट्र निर्माण, स्वतंत्रता संग्राम तथा सामाजिक सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के विचारों व आदर्शों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में सीओ शिवराज सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह राणा, पुलिस लाइन चम्पावत के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस कार्यालय चम्पावत तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष / फायर स्टेशन के अधि0/कर्मचारीगण द्वारा अपने –अपने थाना/चौकियों/फायर स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन कर भारत रत्न , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।