पंकज व खुशी का बाल विज्ञान कांग्रेस में राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

टनकपुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर के छात्र पंकज भट्ट एवं राजकीय विद्यालय छीनीगोठ की छात्रा खुशी जोशी का राज्य स्तरीय पर चयन हुआ है।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन जीजीआईसी चम्पावत सभागार में किया गया। चम्पावत जिले से 9 बच्चों का चयन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर के कक्षा 11 के छात्र पंकज भट्ट का राज्य स्तर हेतु चयन होने पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक डॉ. मनुश्रवा आर्य एवं प्रधानाचार्य माहेश्वरी पांडे ने छात्र को सम्मानित कर बधाई दी एवं छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक शिक्षक आशुतोष सिंह एवं समस्त विद्यालय शिक्षकों को दिया है, जिनके परिश्रम से यह सफलता प्राप्त हुई है।
राजकीय विद्यालय छीनीगोठ की छात्रा खुशी जोशी एवं मार्गदर्शक शिक्षक पवन कुमार का विद्यालय परिवार ने बधाई देकर स्वागत किया। विज्ञान समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने छात्रा को बधाई दी एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

