चम्पावत: सड़कों में फंसे यात्रियों की मदद को आगे आया प्रशासन, सुरक्षित घरों को भेजे गए यात्री
चम्पावत। जिला अधिकारी मनीष कुमार के दिशा निर्देश तथा अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा व उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वांला के साथ-साथ वैकल्पिक मार्ग सिप्टी-कोटा-पाली-अमोड़ी मार्ग में फंसे हुए राहगीरों को सूक्ष्म जलपान करवाते हुए गंतव्य तक भिजवाया।


राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वांला में तहसीलदार ईश्वरी राम के नेतुत्व में यह व्यवस्था करवाई गई। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक शुभम पुजारी, जीवन रिंगवाल आदि लोगों ने सहयोग किया जबकि वैकल्पिक मार्ग स्थित लफड़ा, कोटा, पुनावे आदि स्थानों में राजस्व निरीक्षक पुष्कर नाथ गोस्वामी के नेतृत्व में राहगीरों को रसद सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक हरीश गहतोड़ी, हिना खातून आदि लोगों ने सहयोग किया। उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या ने सभी आमजन से अपील क़ि आप लोग ऐसे मौसम में अपने घरों में बने रहें, बहुत जरूर होने पर ही यात्रा करने का मन बनायें। विगत दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़कों के अलावा विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन, पेड़ एवं बोल्डर गिरने तथा नदी-नालों में पानी बढ़ने से यात्रा करना जोखिम भरा हो रहा है। जिससे की किसी अप्रिय घट सकती है, जिस हेतु उन्होंने सभी राजस्व निरिक्षकों व राजस्व उप निरिक्षकों को आदेशित किया है कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में बने रहें और क्षेत्रों में हो रहे नुकसान का आंकलन करते हुए उसकी सूचना त्वरित दें।
उन्होंने बताया क़ि किसी अप्रिय घटने पर निम्न दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है…
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत 05965-230819, 05965-230703 1077 (Toll Free), 7895318895, 9917384226
तहसील कन्ट्रोल रूम, चम्पावत 7456015714