जनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी: छत्रिद्यार तोक के लोगों ने की पाटी नगर पंचायत से अलग रखे जाने की मांग, बैठक करने के बाद सीएम को ज्ञापन भेजा

ख़बर शेयर करें -

पाटी। सरकार द्वारा पाटी कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के बाद से क्षेत्र के तमाम लोगों ने खुशी जताते हुए सीएम धामी का आभार जताया है। वहीं निकटवर्ती ग्राम गूम के छत्रिद्यार तोक के लोगों में इसको लेकर खास उत्साह नहीं है। उन्होंने बैठक कर तोक को पाटी नगर पंचायत से अलग रखे जाने की मांग उठाई। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अपनी मांग से अवगत कराया है।


तोक के लोगों ने बैठक कर कहा कि वे वास्तव में ग्राम सभा गूम के मूल निवासी हैं और पाटी के भूमिधरों से उन्होंने पूरा तोक कई साल पहले रजिस्ट्री बैनामा के क्रम में खरीदा था। इसका मालिकाना हक बंदोबस्ती खतौनी में भी दर्ज है। यह तोक पाटी और गूम की सरहद में है। यदि इसे नगर पंचायत में शामिल किया जाता है तो उन्हें निजी और राजकीय कार्यों के निष्पादन में समस्या आएगी। बैठक में निर्णय लिए जाने के बाद लोगों ने इस मामले को सीएम पोर्टल में भी दर्ज कराया है। ग्रामीण विजय सोराड़ी ने बताया कि तोक के लोगों ने इस संबंध में एक हस्ताक्षरित पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम लिखा था, लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों ने ग्राम प्रधान को गुमराह कर दिया और उन्होंने पत्र भेजने की बजाय उसे अपने पास ही रख लिया। ग्राम प्रधान ने सीडीओ को भी इस संबंध में अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसका पता चला तब चला जब पाटी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि छत्रिद्यार तोक को पाटी नगर पंचायत में शामिल न किया जाए, ताकि ग्रामीणों के सामने भविष्य में कोई समस्या न आए। वहीं ग्राम प्रधान हेम शर्मा ने बताया कि अक्टूबर 2023 में मुख्यमंत्री को भी नगर पंचायत में शामिल न किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। उनकी मांग का संज्ञान नहीं लिया गया। तोक में हुई बैठक में खीमानंद सोराड़ी, उर्वादत्त सोराड़ी, टीकाराम सोराड़ी, प्रेम बल्लभ सोराड़ी, बसंत कुमार, सुभाष चन्द्र, सेतराम सोराड़ी आदि मौजूद रहे।

Ad