चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : दिया के लिए रोजगार मार्ग प्रशस्त, सेवायोजन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के आदेश

Ad
ख़बर शेयर करें -

राजपुरा के ग्रामीणों की समस्याओं पर जिलाधिकारी का एक सप्ताह में समाधान का आदेश

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की कुल 07 शिकायतें दर्ज की गईं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तत्काल और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन्यजीवों से सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन, तथा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जैसे विषय चर्चा में रहे।

Ad

ग्राम मंगोली निवासी पूरन राम द्वारा अपने आवास की सुरक्षा हेतु तारबाड़ व सोलर लाइट की मांग पर जिलाधिकारी ने कृषि, UREDA और वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं खूनाबोरा निवासी दिया बोहरा की पेयजल लाइन के दौरान भूमि विवाद की समस्या पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी लोहाघाट को लैंड जांच तथा जल संस्थान को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दिया बोहरा की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सेवायोजन विभाग को उनका प्रयाग पोर्टल में पंजीकरण, रोजगार संवर्धन प्रशिक्षण तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार ग्राम राजपुरा से आए ग्रामीणों की पेयजल व सड़क समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जन समस्याओं के निस्तारण हेतु स्पष्ट समयसीमा तय करते हुए कड़े निर्देश जारी किए कि समस्याओं का समाधान शीघ्र, प्रभावी और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। जन मिलन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, अन्य विभागीय अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे।