नमामि गंगे के तहत लोगों को किया गया नदियों को साफ रखने के लिए जागरूक
चम्पावत। जनसेवा थीम पर जनपद चम्पावत के पाटी ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग की ओर से वनों की अग्नि से सुरक्षा, नमामि गंगे द्वारा भी शिविर में आए प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता शपथ एवं गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भी गंगा संरक्षण का संदेश दिया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, देवीधुरा रेंजर कैलाश गुणवंत, भिंगराड़ा के रेंजर हिमालय सिंह टोलिया, वन दरोगा कृष्ण कुमार, विनोद जोशी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे सहित जिले के समस्त अधिकारी और कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे।
