जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर # नलों में दूषित पानी आने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जल संस्थान की पाइप लाइन में दूषित जल आने के विरोध में लाल ईमली पड़ाव के लोगों ने एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष संजीव आर्या व महामंत्री मुकेश साहू के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे लाल ईमली पड़ाव वार्ड सात के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम को बताया कि मोहल्ले में मंगल शर्मा के घर से मोहम्मद उमर तथा रूप नारायण के घर से कुनाल राठौर के घर तक जो पानी की पाईप लाइन है, उसमें लंबे समय से दूषित पानी आ रहा है। जल संस्थान के अवर अभियंता को इस संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो सका। कहा कि पाईप लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है। उसे बदलने की जरूरत है। मांग किए जाने के बाद भी पाईप लाइन बदलने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके चलते लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों ने एसडीएम से समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्यवाही किए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मुस्तफा अंसारी, प्रेमा देवी, सुनील बाल्मीकि, इरशाद हुसैन, रामकुमार, मंगल शर्मा, नरेंद्र सिंह, दिनेश शास़्त्री, राजेश कश्यप, अनुपम शर्मा, सतीश शर्मा, मोहम्मद नवी, अनूप सिंह यादव, आरिफ, निशा आदि शामिल रहीं।

Ad