शारदा घाट में हुए घटिया निर्माण के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन
टनकपुर। वार्ड नंबर 1 शारदा घाट के स्थानीय लोगों ने शारदा घाट में हो रहे कटाव के लेकर शासन प्रशासन और कार्यदायी संस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि शारदा घाट में विगत दिनों पूर्व हुई बरसात में शारदा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी ने घाट के एक टुकड़े को काटकर अपनी चपेट में ले लिया। वहीं कार्यदायी संस्था द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया, जिसमें उन्होंने कटाव वाले क्षेत्र में वायरक्रेट के माध्यम से मरम्मत कार्य शुरू किया, लेकिन जलस्तर स्तर अधिक होने के कारण नदी द्वारा कटाव अधिक कर उस क्षेत्र को पुनः क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था ने शारदा घाट में घटिया निर्माण कराया। इस वजह से घाट लगाकार टूट रहा है। लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त क्षेत्र में नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण जल घाट के निचले स्तर पर कटाव करते हुए पूरे घाट को क्षतिग्रस्त एवं कमजोर कर रहा है। घाट में मरम्मत का कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो घाट समेत स्थानीय बस्ती को भी अपनी चपेट में ले लेगा और बड़ी जनहानि होने की आसार हैं। सभी ने शासन प्रशासन और कार्यदायी संस्था से मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में अविनाश, मीना सागर, राकेश, नेतराम, लक्ष्मी, समीम, मुन्नी, शकुंतला, नीलम, शांति, मंगली, रानी, बिश्ना, मीणा, बबली, राजेंद्र, बाबूराम, उषा, शीतल, प्रिया, उर्मिला, राजेश आदि शामिल रहे।