जनपद चम्पावतटनकपुर

सूखीढांग, धूरा, श्यामलाताल के लोग मोबाइल चार्ज करने टनकपुर जाने को हैं विवश, जानें क्या है वजह

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। तल्ला मल्ला पालविलौन क्षेत्र की तीन दजर्न ग्राम पंचायतों के दर्जनों ग्रामों व तोकों की बिजली एक सप्ताह से गुल है। शाम होते ही पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब जाता है। श्री ब्यानधुरा सेवा समिति ​तलियाबांज के अध्यक्ष पंडित शंकर दत्त जोशी ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी व लाइनमैन फोन तक नहीं उठा रहे हैं। जिससे लाइन ठीक नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि चल्थी फीडर के अंर्तगत समस्त क्षेत्रवासियों में विभाग के प्रति तीव्र आक्रोश है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी सुध नहीं लेने का आरोप लगाया जा रहा है। बताया कि ग्रामीण कोविड काल में अपने रिश्तेदारों व परिचितों से हाल चाल भी नहीं पूछ पा रहे हैं। क्योंकि मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। सूखीढांग, धूरा, श्यामलाताल के लोग मजबूरी मे फोन चार्ज करने टनकपुर जाने को विवश हैं। बिजली न होने से श्यामलाताल, कांडा, बृजनगर पेयजल योजना में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। संचार सुविधा भी प्रभावित हो रही है। चेतावनी दी है कि जल्द विद्युतापूर्ति नहीं हुई तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने को विवश होंगेे।