उत्तराखण्डनवीनतम

उत्तराखंड के लोगों ने पिछले नौ माह में चालान के रूप में भुगते इतने करोड़ रुपये, जानें चालान से पुलिस की कितनी हुई कमाई

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा पिछले 9 महीने में कितने चालान की कार्रवाई की गई और पुलिस को इन चालान से कितने करोड़ का राजस्व की प्राप्ति हुई, इस संबंध की जानकारी मांगी थी। जिसके बाद पुलिस विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड पुलिस ने 2021 में नौ महीनों के दौरान 4,48,212 वाहनों के चालान से शमन शुल्क (जुर्माने) के रूप में 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार रुपये वसूले हैं। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को यह जानकारी पुुलिस मुुख्यालय ने उपलब्ध कराई है। काशीपुर निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से उक्त सूचना मांगी थी। चालान के मामले में सबसे ज्यादा राजस्व वसूली उधमसिंह नगर में सर्वाधिक 1,06,428 चालान किए गए। देहरादून में 96513, नैनीताल में 61520, हरिद्वार में 61275। उत्तराखंड पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई करने के बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि लोग यातायात के नियमों के प्रति गंभीर नहीं है।

Ad