टनकपुर

जल भराव की समस्या से परेशान हैं विष्णुपुरी कालोनी के लोग, निजात दिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शहर की विष्णपुरी कॉलोनी के लोग जल भराव की समस्या से खासे परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि निकासी व्यवस्था न होने से बरसात में लोगों के घरों के अंदर तक पानी भरने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है। यदि जल्द निकासी व्यवस्था नहीं की गई तो जानमाल का भी खतरा हो सकता है। सोमवार को तहसील पहुंचे कालोनी के लोगों ने नायब तहसीलदार पिंकी आर्या के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि विष्णुपुरी कॉलानी वार्ड 11 में लंबे समय से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या पैदा हो रही है। शासन-प्रशासन के नुमाइंदों से कई बार निकासी व्यवस्था किए जाने की मांग की गई, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। गत 20 मई को हुई बारिश से कॉलोनी में जलभराव के कारण बरसाती पानी लोगों के घरों के अंदर तक घुसा। इससे कई लोगों का घरेलू सामान और खाद्यान्न खराब हुआ है। उनका कहना है कि नगर पालिका ने वार्ड में नाले को पाटकर सड़क तो बना दी, लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था न कर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र पानी निकासी की व्यवस्था कराए जाने का आग्रह किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि विवेकानंद स्कूल से नवीन वर्मा के घर तक बनाई गई रोड की खुदाई कर उसके नीचे गहरी व चौड़ी नाली नहीं बनाई जाती, तब तक जल भराव की समस्या का समाधान नहीं हो सकता। ज्ञापन देने वालों में गीता बिष्ट, सुनील तिवारी, भगवती देवी, भैरवी देवी के साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, गौरव शर्मा, दिनेश चंद्र भट्ट आदि शामिल रहे।

Ad