चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट में पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया, शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट में पेयजल समस्या से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कर समस्या से निजात नहीं दिलाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगर में बीते छह दिनों से पेयजल का संकट बना है, लेकिन अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। लोग कामकाज छोड़ कर पानी का इंतजाम कर रहे हैं। जल संस्थान किसी भी मौसम में पानी उपलब्ध कराने में नाकाम हो चुका है। जबकि साल भर जल मूल्य वसूल किया जाता है। उन्होंने बनस्वाड़ और फोर्ती पेयजल योजना ठीक होने तक पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग उठाई। समस्या का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

इस मौके पर देवकी नंदन गड़कोटी, लीलाबंर गहतोड़ी, चन्द्रशेखर राय, हेम राय, राजूबिष्ट, मनोज खर्कवाल, मुन्ना उप्रेती, अमर नाथ, सतीश राजन, नवीन राम, कविता खर्कवाल, शीला पांडेय, रेखा बोहरा आदि मौजूद रहे। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया है कि बनस्वाड़ पेयजल योजना को दुरुस्त किया जा रहा है। अन्य जगह तीसरे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है। जल्द ही नगर के सभी इलाकों में पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।

Ad