जनपद चम्पावत

पाटी की बीडीसी बैठक में कई अफसरों की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने किया हंगामा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में एसडीएम सहित कई अधिकारियों की गैर मौजूदगी से सदस्य भड़क गए। नाराज सदस्यों ने शोर शराबा करते हुए डेढ़ घंटे तक बैठक नहीं होने दी। बाद में समझा बुझाकर उन्हें किसी तरह बैठक के लिए राजी किया गया। कई जिम्मेदारी अधिकारियों की गैर मौजूदगी को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने भी गंभीरता से लिया है।
ब्लॉक प्रमुख सुमनलता की अध्यक्षता में दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि के मुद्दे छाये रहे। बीडीसी बैठक में एसडीएम, सीएमओ, सीवीओ सहित कई अधिकारी गैर हाजिर रहे। बाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और बीडीसी सदस्यों के प्रतिनिधियों को भी नाराज सदस्यों ने बाहर जाने को कह दिया। पाटी बाजार और पूनाकोट में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने, स्कूलों और एएनएम केंद्रों में पेयजल व्यवस्था ठीक करने, मंगललेख, मध्य गंगोल, भिंगराड़ा आदि क्षेत्रों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने, मौनकांडा में पिछले साल सितंबर में शौचालय से गिरने से मृत बच्चे के परिजनों को आर्थिक मदद देने, बिजली के जीर्णशीर्ण पोल बदलने, गागर में ट्रांसफार्मर बदलने की मांग उठाई गई।
बैठक में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, ज्येष्ठ उप प्रमुख वीर बहादुर, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, बीडीओ एससी लोहनी, जल संस्थान के ईई विलाल युनूस, पवन बिष्ट, परमानंद पुनेठा, ऊर्जा निगम के एसडीओ विकास भारती, बसंत गहतोड़ी, पीके पाल, महेंद्र सिंह, एनएम गड़कोटी, हरीश नाथ आदि मौजूद रहे। उधर, गैर हाजिर अधिकारियों का कहना है जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने की वजह से वे बीडीसी की बैठक में मौजूद नहीं रह सके।

बीडीसी की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों के महत्वपूर्ण मुद्दे उठते हैं। ऐसे में बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थित गंभीर है। ये सदन की एक प्रकार से अवमानना भी है। इस मुद्दे को डीएम के सम्मुख उठाएंगे। खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक, लोहाघाट।

स्वास्थ्य विभाग के साथ अलग बैठक होगी
नाराज सदस्यों की मांग पर पाटी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा को लेकर अलग से बैठक होगी। बीडीसी सदस्य खीमानंद बिनवाल ने सीएमओ की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए लचर स्वास्थ्य सेवा का आरोप लगाया। बिनवाल और कुछ अन्य सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ अलग बैठक करने की मांग की। जिस पर अधिकांश सदस्यों ने सहमति जताई। होली बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक होगी।