उत्तराखण्डक्राइम

महिला को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने मडलक के युवक को नोएडा से पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना गंगोलीहाट पुलिस व एसओजी पिथौरागढ़ की टीम ने साइबर/सर्विलांस की मदद से ग्रेटर नोएडा से पकड़ कर दिया 41(क)Crpc का नोटिस।
लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ निवासी एक महिला ने कोतवाली पिथौरागढ़ में 24 फरवरी को तहरीर दी। जिसमें कहा गया था कि लगभग एक वर्ष पूर्व एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से उन्हें कॉल आया। जिससे धीरे-धीरे उनकी बातें होने लगी तथा व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल भी होने लगी। व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश सिंह उर्फ उमेश खड़ायत बताया तथा स्वयं को लोहाघाट निवासी व वर्तमान में दिल्ली में नौकरी करना बताया। आरोप है कि मुकेश सिंह ने महिला को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल करने का दबाव बनाया। मना करने पर जान से मारने व महिला की आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया में वॉयरल करने की धमकी दी। महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मुकेश सिंह के विरुद्ध धारा- 66 E/67 A IT Act/ 354(D)/ 506/509 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम द्वारा साइबर/ सर्विलांस सैल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुकदमे में नामजद उमेश सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी- ग्राम मझपीपल पोस्ट मडलक तहसील लोहाघाट जिला चम्पावत को शनिवार को सुपर टैक इको विलेज वन, सैक्टर-01, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के चाय रोटी बार से पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस टीम ने आरोपी को धारा- 41(क) Crpc का नोटिस तामील कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस टीम में पनार चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र सिंह, कांस्टेबल राजकुमार, राहुल रावत शामिल रहे।