पिथौरागढ़ : अग्निवीर भर्ती के लिए 22 मार्च तक किया जा सकता है पंजीकरण, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया…
पिथौरागढ़ सेना भर्ती कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अग्निवीर भर्ती साल 2024-25 के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 13 फरवरी से शुरू हुई यह प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी।
पंजीकरण एवं आवेदन के दौरान रखें इस बातों का ध्यान …
सभी अभ्यार्थियों को सलाह है कि वे अपना आधार कार्ड अपने खुद के मोबाइल नंबर से ही लिंक करें। आवेदन से पहले अपने सभी प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज डीजी लॉकर अकॉउंट खोल कर उसमें प्राप्त कर लें। जिससे उसे बाद में असुविधा न हो।
— आवेदन के समय खुद उपस्थित रहें अथवा खुद ही आवेदन करें।
— कोई भी जानकारी स्वयं देख कर भरें।
— सभी जानकारियां सही एवं पूर्ण हैं सुनिश्चित कर लें।
— आवेदन भरने के बाद सबमिट बटन सही से दबा है या नहीं इसकी पुष्टि कर लें।
— कोई भी गलत या काल्पनिक जानकारी/ तथ्य न भरें आपका आवेदन रद किया जा सकता है।
— सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आवेदन करने से पहले, अधिसूचना ठीक से पढ़ एवं जान लें। कोई शंका या सवाल होने पर अपने आरओ से संपर्क कर के स्पष्टिकरण लें।
— पंजीकरण या आवेदन दाखिल करने के बाद यदि कोई समस्या हो, तो अपने ARO से संपर्क करें।
— एनसीसी के बोनस अंकों में आए बदलाव की जानकारी के लिए प्रभावित आवेदक/ अभ्यार्थी अपने एनसीसी बटालियन या ARO से संपर्क करें और स्पस्टीकरण लें।
अभ्यर्थी पंजीकरण करने के लि अपना आधार कार्ड या दसवीं प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का शुल्क 250/- रुपये है, अभ्यर्थी यह शुल्क इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई, भीम या अन्य किसी भी बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी को पंजीकृत तभी माना जाएगा जब उसका शुल्क भुगतान सफलतापूर्वक हो गया हो और अनुक्रमांक नंबर भी जनरेट हो गया हो। भर्ती रैली की सभी प्रक्रियाओं में अनुक्रमांक नंबर का होना आवश्यक है।