दिल्ली बैंड पर जाम है पिथौरागढ़ रोड, गुरना मंदिर के समीप पहाड़ी गिरने का खतरा

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर से घाट तक यातायात के लिए खुला, जबकि घाट से पिथौरागढ़ के बीच मार्ग बाधित है। पिथौरागढ़ पुलिस की ओर से कहा गया है कि दिल्ली बैंड के पास भारी मात्रा में मलवा आने से रोड जाम है। जिसके कल तक खुलने की संभावना है। वहीं गुरना मंदिर के समीप पहाड़ी का एक हिस्सा गिरने की स्थिति में हैं। पुलिस ने लोगों से फिलहाल मार्ग पर यात्रा न करने की अपील की है।


