चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पीएम वाणी फ्री वाई-फाई योजना : चम्पावत व लोहाघाट वालों को रोज ‘फ्री’ मिलेगा एक जीबी डाटा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय और लोहाघाट नगर के लोगों को रोज एक जीबी डाटा ‘फ्री’ में मिलेगा। यह सब पीएम वाणी फ्री वाई-फाई योजना के तहत होने जा रहा है। डाटा वाई-फाई से मिलेगा। इसके लिए 22 स्थानों पर 20 एमबीपीएस क्षमता के सेटअप लगाए गए हैं।

चम्पावत में सर्किट हाउस, कलक्ट्रेट परिसर, जिला पुस्तकालय सहित 17 स्थान और लोहाघाट नगर में कोलीढेक झील, तहसील परिसर, पुस्तकालय, अंबेडकर छात्रावास, जिला अस्पताल में फ्री वाई-फाई की सुविधा सुलभ है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया है कि इस योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत चम्पावत जिले का चयन किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं को गूगल प्ले स्टोर से पीएम वाणी एप डाउनलोड कर पंजीकरण करना होगा।

चम्पावत में इन स्थानों पर लगाए गए सेटअप
बीएसएनएल कार्यालय, तहसील परिसर, नागनाथ मंदिर, बालेश्वर मंदिर, रोडवेज स्टेशन, जिला अस्पताल, पुलिस लाइन, गोलू मंदिर, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरलचौड़ मैदान, राजस्व गेस्ट हाउस, पूल्ड हाउस रोड, वन पंचायत भवन और डिग्री कॉलेज।

Ad