देशनवीनतम

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी समेत दो पर लगा पॉक्सो, जानें क्या है पूरा मामला…

ख़बर शेयर करें -

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत दो नेताओं पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला 26 अप्रैल को नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म से जुड़ा है। दोनों नेताओं पर पीड़िता की पहचान उजागर करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने रेप सर्वाइवर की पहचान उजागर की दी थी। इसे लेकर एक महिला की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में दो लड़कों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) और झाबुआ से विधायक विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) पर POCSO एक्ट लगा है। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में इनके खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसे लेकर जिले के SP ने बताया है कि ‘एक महिला की शिकायत के आधार पर जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ POCSO और JJ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाया है कि इन दोनों नेताओं ने एक वीडियो में रेप सर्वाइवर और उनके परिवार की पहचान उजागर की है. हालांकि हमने अभी तक मामले में पूछताछ नहीं की है। मामले की शुरुआती जांच की जा रही है।’

Ad