भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री पर पॉक्सो, अपहरण का केस, जेल भेजा, यहां हुई गिरफ्तार

नैनीताल। नैनीताल से गुमशुदा किशोरी को लेकर फरार भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देव सिंह बगड़वाल के खिलाफ पॉक्सो और अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बीती आठ अक्तूबर को एक महिला ने कोतवाली में उसकी 16 वर्षीय किशोरी के गुम होने की शिकायत की थी। पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को किशोरी को युवक के साथ हरिद्वार से पकड़ लिया। देर रात पुलिस युवक और किशोरी को लेकर नैनीताल पहुंची। एसपी डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि मल्लीताल निवासी देव सिंह बगड़वाल के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद युवक के परिजनों ने उसे जायदाद से बेदखल भी कर दिया था। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि मल्लीताल निवासी देव सिंह बगड़वाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
