नवीनतम

टनकपुर में पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ एक तस्कर दबोचा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क (एएनटीएफ) व स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने एक तस्कर को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर नेपाल का रहने वाला है। उससे पुलिस वे सुरक्षा एजेंसियों द्वारा कड़ी पूछताछ की जा रही है।
एनटीएफ और एसटीएफ कीटीम ने पूर्णागिरि मार्ग पर ठूलीगाड़ के पास सोमवार को चेकिंग की। इसी दौरान टीम ने अमर सिंह ठगुन्ना उर्फ धन सिंह ठगुन्ना पुत्र करम सिंहर ठगुन्ना उम्र-20 वर्ष निवासी मुसेठी, जिला कंचनपुर, नेपाल को दबोचा। तलाशी में उसके पास 2.985 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी पीठ पर चरस बांधकर ट्यूब के सहारे शारदा नदी पार कर आया था। उसने पहले भी इसी तरह से नदी पर कर चरस लाने की बात स्वीकारी है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल और एसपी चंद्रमोहन सिंह बताया कि ड्रग्स डीलरों के खिलाफ नवंबर में एसटीएफ की यह चौथी बड़ी कार्रवाई है। दो दिन पूर्व यूपी सीमा पर किच्छा थाना क्षेत्र में भी एक ड्रग तस्कर को पकड़ा गया था। पुलिस टीम में एसआई विपिन चन्द्र जोशी, एसआई बृजभूषण गुर्रानी, कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार, गोविंद सिंह, वीरेंद्र सिंह और ठूलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलवर सिंह भंडारी और कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह शामिल रहे।