चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, जेल भेजा

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। नगर के वार्ड नंबर पांच में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित व्यक्ति को चम्पावत अदालत पेश किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज राणा ने बताया कि आरोपित व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह भेज दिया गया है।

Ad

टनकपुर के वार्ड नंबर पांच की रहने वाली हेमलता (31) पत्नी निर्मल सक्सेना की 12 अप्रैल अपरान्ह संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। 13 अप्रैल को मृतका हेमलता के भाई जितेंद्र लाल निवासी ग्राम चहलोरा न्यूरिया पीलीभीत ने टनकपुर थाने में तहरीर देकर बहन हेमलता को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ना देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। हेमलता का 3 साल पहले टनकपुर के निर्मल सक्सेना से विवाह हुआ था। तहरीर के आधार पर टनकपुर थाने की पुलिस ने पति निर्मल सक्सेन के खिलाफ 13 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता की धारा 80/2 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने आरोपित निर्मल सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया है। 15 अप्रैल को आरोपित को अदाल में पेश किया गया। प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गोयल ने आरोपित निर्मल सक्सेना को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज राणा मामले की जांच कर रहे हैं।

Ad