चम्पावत में पुलिस ने 69 पेटी अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
चम्पावत। जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चम्पावत पुलिस की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने एक व्यक्ति को 69 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन कराते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी के तहत चम्पावत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त राकेश खर्कवाल पुत्र सतीश चंद्र खर्कवाल निवासी ग्राम खलकड़िया, थाना कोतवाली चम्पावत के कब्जे से 67 पेटी अवैध देशी शराब तथा 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 68 पेटी अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय, एसएसआई भुवन आर्य, एसआई निर्मल लटवाल, एएसआई प्रदीप जोशी, हे0कानि0 भवन वर्मा, कानि0 संदीप पुंडीर, कानि0 देवेंद्र राणा, कानि0 किशोर सिंह शामिल रहे।
वहीं थाना टनकपुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त पंकज पुत्र खूबचंद, निवासी लाल इमली पड़ाव, थाना टनकपुर को 49 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में हे0कानि0 एजाज अहमद, कानि0 नासिर हुसैन, कानि0 शाकिर अली शामिल रहे।