पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन को गिरफ्तार किया
चम्पावत। पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टनकपुर की मनिहारगोठ चौकी पुलिस की टीम ने चौकी इंचार्ज तेज कुमार के नेतृत्व में कुमाऊं स्टोन क्रेशर टनकपुर के पास सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए राजू सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह, निवासी वार्ड नंबर 7, लाल इमली पड़ाव, सोनू कश्यप पुत्र नत्थूलाल, निवासी वार्ड नंबर 3, खच्चर पड़ाव व राजेश पुत्र स्व. लाला राम, निवासी वार्ड न0 03, खच्चर पड़ाव, टनकपुर को गिरफ्तार किया। उनके पास से ताश की गड़डी व 9120 रुपये बरामद किए। सभी के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी के साथ कांस्टेबल बृजेश कुमार, असरफ खान व अमित कुमार शामिल रहे।