जनपद चम्पावतबनबसा

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो ​को गिरफ्तार किया

ख़बर शेयर करें -

बनबसा। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। क्रेक डाउन अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने ग्राम बमनपुरी से बाइक संख्या-UK06R-1155 से शराब की तस्करी कर रहे अनूप सक्सेना उर्फ कल्लू पुत्र अनिल सक्सेना, उम्र-28 वर्ष, निवासी नई बस्ती, वार्ड न0 05 मीना बाजार बनबसा व गौतम शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा, उम्र-19 वर्ष, निवासी नई बस्ती, वार्ड न0 04 मीना बाजार बनबसा को गिरफ्तार किया। अनूप के पास से 55 पव्वे देशी शराब व गौतम के पास से 45 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। दोनों के खिलाफ धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस टीम में एसआई नवल किशोर, कांस्टेबल मंजीत सिंह व गौरव शाह शामिल रहे।

Ad