उत्तराखण्डक्राइम

पुलिस ने पकङे नौ जुआरी, दस लाख की नकदी बरामद, मोबाइल भी जब्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान में आज बङ़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नौ लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास दस लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक आगामी धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा विगत रात्रि में मंडी क्षेत्र में शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैंकिग के दौरान मिलन बार से 09 व्यक्तियों को ताश के पत्तों के साथ हार जीत की बाजी लगाते हुये गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा मौके पर जुए के फड़ से 09 लाख 91 हजार 600 रूपये नकद धनराशि एवं 09 मोबाइल जिनकी कीमत 80 हजार से डेढ लाख तक की है बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में हरीश कुमार निवासी सिविल लाईन रूद्रपुर, चरन सिधंवानी निवासी एयरलाईन्स कलोनी रूद्रपुर, संजय कुमार निवासी फजरपुरा महरौला रूद्रपुर, महेन्द्र सिंह निवासी गोरा पडाव हल्द्वानी, महेश चन्द्र निवासी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून, नवीन चन्द्र निवासी तल्ली हल्द्वानी, अंकुर अग्रवाल निवासी बाजपुर, नन्दन सिंह निवासी गोलापार काठगोदाम, संजय कुमार निवासी पिरूमदारा रामनगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, उप निरीक्षक दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी मण्डी, उपनिरीक्षक दिलवर भण्डारी, कांस्टेबल इसरार अहमद वीरेन्द्र चौहान, कुन्दन कठायत, इसरार नबी, अरूण राठौर लक्ष्मण सिहं शामिल रहे।

Ad