ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार
टनकपुर। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12.70 ग्राम स्मैक बरामद की है। तीनों तस्कर ऊधमसिंह नगर जिले के रहने वाले हैं।
शनिवार को टनकपुर कोतवाली पुलिस व ADTF/SOG की टीम ने बिचई मनिहारगोठ तिराहा से रेलवे फाटक की ओर सङक पर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 12.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उनके पास मिली बाइक UK06BA/8660 को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों सुरेन्द्र सिंह उर्फ लवजीत उर्फ लवी पुत्र गुरदेव सिंह नि० ग्राम गुरूनानक नगरी थाना सितारगंज उम्र 19 ( 4.28 ग्राम स्मैक), राजविन्द्र सिंह पुत्र मलकीत सिंह नि० ग्राम गिधौर थाना नानकमत्ता उम्र 18 (4.22 ग्राम स्मैक) व सद्दाम हुसैन उर्फ शानू पुत्र स्व० नफीस अहमद नि० वार्ड नं० 04 गोठिया इस्लामनगर खटीमा उम्र 27 ( 4.20 ग्राम स्मैक) के खिलाफ धारा 08/18/21 /60 NDPS Act के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस तीनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, एसएसआई सुरेंद्र खड़ायत, एडीटीएफ प्रभारी गोविंद बिष्ट, एसआई देवेंद्र सिंह मनराल, कांस्टेबल मतलूब खान, नवल किशोर, भुवन पाण्डे, गुलाम जिलानी, शाकिर अली, भरत सिंह शामिल रहे।