चम्पावत में पुलिस कर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
चम्पावत। स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर एसपी अजय गणपति ने पुलिस लाईन चम्पावत में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और जनपद पुलिस परिवार तथा समस्त सम्मानित देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रषित कीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त कर्मचारीयों को देश की आजादी और राष्ट्र की एकता की रक्षा करने सम्बन्धि शपथ दिलायी। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेडल प्राप्त करने वाले उत्तराखंड पुलिस के अधिकारीयों/ कर्मचारीयों के नाम मंच से पुकारकर सभी को बधाई दी और सभी से अनुशासित रहकर अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी, निष्ठा एवं संवेदनशीलता व समर्पण भाव से करने हेतु प्रेरित किया। वहीं सीओ शिवराज सिंह राणा ने पुलिस कार्यालय चम्पावत में, वंदना वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर ने कोतवाली टनकपुर में तथा समस्त थाना प्रभारीयों व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना कार्यालयों में अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों की मौजूदगी में सम्मानपूर्वक ध्वजारोहण किया गया ।
