रीठासाहिब क्षेत्र से गुमशुदा युवती को पुलिस ने यूपी के सहारनपुर से सकुशल बरामद किया
चम्पावत/रीठासाहिब। पुलिस ने करीब 25 दिन पहले रीठासाहिब क्षेत्र से गुमशुदा हुई युवती को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुर्पुद किया।
गत छह मई को थाना रीठासाहिब क्षेत्र से एक 21 वर्षिय युवती अपने परिजनों को बिना बताए कही चली गई थी। परिजनों द्वारा काफी ढूंढखोज करने के बाद भी जब युवती का कोई पता नहीं चला तो उनके परिजनों द्वारा थाना रीठासाहिब में इसकी सूचना दी गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रीठासाहिब में धारा 365 भादवि पंजीकृत कर विवेचना एसआई तेज कुमार थाना ऱीठासाहिब के सुपुर्द की गयी।
पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलते ही गुमशुदा की तलाश हेतु क्षेत्र में गहन चैकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिरखास को सतर्क किया गया। साथ ही डीसीआरबी के माध्यम से सरहदीय जनपदों व राज्यों को पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई तथा सर्विलांस सैल के माध्यम से भी तकनीकी सहायता व जानकारी एकत्र की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए तथा गैर जनपद और राज्यों की पुलिस से संपर्क करते हुए व मोबाइल सर्विलांस की मदद से लड़की को ट्रेस किया गया तो उसका शेरपुर, निकट बिहारीगढ़, तहसील देहत, जिला सहारनपूर, उत्तर प्रदेश में होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर, उत्तर प्रदेश राज्य में जाकर गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 तेज कुमार, कानिo मुस्तफा अंसारी, कानि0 विनोद जोशी शामिल रहे।