लोहाघाट क्षेत्र से लापता हुए नाबालिग को पुलिस ने टनकपुर से सकुशल बरामद किया
लोहाघाट क्षेत्र से लापता हुए नाबालिग छात्र को पुलिस ने टनकपुर से सकुशल बरामद किया है।

थाना लोहाघाट क्षेत्र से गुम हुए बालक को पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में टनकपुर से बरामद कर लिया। बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि लोहाघाट क्षेत्र में रहने वाला 16 वर्षीय छात्र 22 जुलाई को घर से जीआईसी लोहाघाट में एडमिशन कराने की बात कह कर निकला और लापता हो गया। जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा 23 जुलाई को लोहाघाट पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों के भीतर ही बालक को टनकपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। छात्र के सकुशल बरामद होने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।


