टनकपुर

मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आए यूपी के श्रद्धालु को पुलिस ने डूबने से बचाया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। प्रथम नवरात्र पर मां पूर्णागिरि के दर्शनों को आया एक युवक स्नान करते वक्त शारदा नदी में बह गया। मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवानों ने उसे सुरक्षित बचा लिया। गुरुवार को मां पूर्णागिरि में शारदीय नवरात्र मेले का शुभारंभ हुआ। मां के दर्शनों को आया संचित पुत्र सुखबीर, उम्र-16 वर्ष, निवासी हरदोई, थाना तडियावा, जिला हरदोई उत्तर प्रदेश शारदा घाट पर स्नान करने गया था। इसी बीच वह अचानक नदी के तेज बहाव में बह गया। युवक के परिजनों के चिल्लाने की आवाज पर शारदा घाट में तैनात जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए नदी के तेज बहाव से युवक को सकुशल बचाया। पुलिस द्वारा तत्काल चलाये गये राहत-बचाव कार्य से युवक को बचाये जाने पर युवक के परिजनों द्वारा जनपद पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया। पुलिस टीम में गोताखोर रविन्दर सिंह पहलवानख् गौरव दुर्गापाल व राकेश गिरि शामिल रहे।