उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

सुनीता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: चाचा को मारने निकला था शैंकी, चाची को ही मार दिया

ख़बर शेयर करें -

जसपुर/उधमसिंह नगर। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर सुनीता हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। आरोपी डांट से नाराज चल रहे अपने चाचा की हत्या करना चाहता था, लेकिन गुरुवार को वह घर से बाहर थे तो उसने धारदार पाटल से सात वार कर चाची की हत्या कर दी। जबकि चचेरे भाई की अंगुलियां और मां को पाटल मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के चाचा की तहरीर पर हत्या और हत्या के प्रयास क धाराओं में केस दर्ज किया है।

गुरुवार रात को ग्राम मेघावाला में 22 वर्षीय शैंकी पुत्र तेजपाल का अपनी मां रेखा चौहान से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसने घर में रखे पाटल से मां पर हमला कर दिया। मां के हाथ दो अंगुलियां कट गईं। इसके बाद घर के सामने अपने चाचा राकेश के घर जाकर पहले अपने चचेरे भाई हर्षित पर हमला किया। हर्षित ने वार को हाथ पर रोका, तो उसकी भी दो अंगुलियां कट गई। बीच बचाव में आई चाची सुनीता पर उसने सात वार किए। इससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गईं। अस्पताल में सुनीता की मौत हो गई। शुक्रवार को एएसपी अभय सिंह एवं सीओ दीपक कुमार ने घटना का खुलासा किया। बताया कि आरोपी को मेघावाला निवारमंडी रास्ते से गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर आम के बाग से पाटल को बरामद कर लिया गया है।

एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि पूछताछ में कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि शैंकी पढ़ाई में होशियार है। उसने एमकॉम किया है। उसका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग था। ब्रेकअप होने के बाद से वह अक्सर नशा करने लगा था। इसी बीच चाचा, मां ने उसे कुछ कह दिया होगा। तभी से वह इनसे नाराज था।
पुलिस टीम में कोतवाल जगदीश ढकरियाल, थाना प्रभारी कुंडा हरेंद्र चौधरी, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई गोविंद मेहता, एसआई हरीश आर्य, संजय सिंह, ललित सिंह, सिपाही नवीन प्रकाश, प्रकाश शुक्ला, प्रशांत कुमार, कपिल आदि रहे।
एएसपी ने बताया कि आरोपी शैंकी को उसके चाचा ने कुछ दिन पूर्व किसी बात पर डांट दिया था। तब से वह चाचा से नाराज रहता था। वह अपनी मां से उसे मारने की बात कहता था। मां उसे समझाती, तो वह उस पर भी नाराज होता था। गुरुवार दोपहर इस बात को लेकर मां बेटे में झगड़ा हुआ। किसी तरह झगड़ा टल गया। रात को फिर से शैंकी मां से लड़ बैठा। पाटल से मां पर वार कर दिया। बाद में वह चाचा को मारने के लिए उसके घर गया। चाचा के न मिलने पर उसने चचेरे भाई एवं चाची पर पाटल से वार किए। गुरुवार को चाचा राकेश वाहन लेकर रुद्रपुर गया था।

Ad