उत्तराखण्डजनपद चम्पावत

पुलिस ने एनएच पर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरे विक्षिप्त को सुरक्षित बाहर निकाला

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चल्थी चौकी पुलिस ने एनएच पर स्वाला के समीप गहरी खाई में गिरे एक विक्षिप्त व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला। गुरुवार को चल्थी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एनएच पर स्वाला में अपना होटल के निकट करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति गिरा पड़ा है। वह गंभीर रूप से चोटिल है। इस पर चौकी प्रभारी हेमंत कठैत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्ष किया। पाया कि एक व्यक्ति NH-09 पर स्वाला के पास लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ है। चौकी चल्थी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों व आपदा उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटनास्थल के पास दुर्गम पहाड़ी स्थल होने के कारण सड़क के नीचे मौजूद कलमठ के रास्ते सावधानी पूर्वक गहरी खाई में प्रवेश किया गया तथा उक्त घायल व्यक्ति को स्टेचर व रस्सियों की मदद से मुख्य सड़क मार्ग तक सुरक्षित लिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया। पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति की उम्र 55 वर्ष लगभग प्रतीत हो रही थी। घायल व्यक्ति से पूछताछ करने पर पुलिस को लगा क वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घायल अपना नाम नहीं बता पा रहा था। उसने स्वयं को नेपाल का रहने वाला बताया। घायल व्यक्ति के दोनों पांवों में गंभीर चोट आई थी। उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय चम्पावत पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति के विषय में स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि वह कुछ दिन पूर्व ही विक्षिप्त अवस्था में उस स्थान के आसपास घूमता हुआ देखा गया था। सम्भवतः रात के अंधेरे में वह विक्षिप्त हालत में खाई में गिर गया होगा। विक्षिप्त व्यक्ति के बारे में स्थानीय लोगों एवं अन्य एजेंसीज के माध्यम से जानकारी करने के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस प्रयास की मौके पर मौजूद लोगों ने काफी सराहना की गई। पुलिस टीम में चल्थी चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल चामू सिंह, मोहन मर्तोलिया, अरुण राणा, मनोज धामी शामिल रहे।