चम्पावत में पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त डंपर सीज किया, 18 वाहनों का चालान किया
चम्पावत। पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को सीज किया है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने, यातायात के नियमों का पालन करने एवं अवैध तस्करी की रोकथाम को अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी के तहत बुधवार को कोतवाली चम्पावत पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध खनन से भरे वाहन यूके03सीए/5517 डम्पर को सीज किया। इसी के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले 18 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर एक वाहन को सीज किया। साथ ही होटल ढाबों की चैकिंग कर सार्वजनिक स्थान पर हो हल्ला करने व शराब पीकर उत्पात मचाने पर पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 15 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गयी। एसपी देवेंद्र पींचा ने कहा है कि भविष्य में भी अवैध तस्करी, सड़क दुर्घटना को रोकने एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।