जनपद चम्पावतनवीनतमबनबसा

बनबसा में पुलिस ने नेपाल की बस को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। भारत-नेपाल सीमा पर बनबसा पुलिस ने एक नेपाल की बस को सीज कर दिया। बताया गया है कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां ढोयी जा रही थीं।

एसपी चम्पावत अजय गणपति के निर्देश पर रविवार को चौकी प्रभारी ललित पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी पांडेय ने बताया कि नेपाल से भारत आ रही आ रही नेपाली मिनी बस संख्या आरए 01 केएचए 2825 को रोक कर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पता चला कि बस में क्षमता से अधिक सवारियां ढोयी जा रही थीं। 42 के सापेक्ष 56 सवारियां ढोई जा रही थीं। इसके अलावा बस के उचित कागजात भी नहीं पाए गए। जिस कारण बस को सीज किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस में सवार सभी 56 नेपाली नागरिकों को उत्तराखंड रोडवेज के माध्यम सेशिमला के लिए रवाना किया गया है।