जनपद चम्पावत

चम्पावत में पुलिस ने चलाया स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर पुलिस ने जनपद चम्पावत में स्कूल बसों की चैंकिग कर नियमों का पालन कराये जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। गुरुवार को पुलिस टीमों द्वारा स्कूल बसों में निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसको लेकर चैकिंग अभियान चलाया। सभी वाहन चालकों व स्कूल प्रबन्धकों को निर्धारित सीमा में बच्चों को बस में बैठाये जाने, स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरों को सही स्थिति में रखे जाने, बिना परिचालक के स्कूल बस नहीं चलाये जाने, वाहन चालक व परिचालक का सत्यापन कराये जाने, स्कूल बसों में फस्ट एड बाक्स एवं अग्निशमन उपकरणों की स्थिति सही दशा मे रखे जाने, स्कूल बसों का फिटनेस सही दशा में रखने तथा नशे में वाहन नहीं चलाय जाने सम्बन्धी निर्देश दिए गए। साथ ही सभी को बताया गया कि यदि किसी स्कूल बस में नियमों का पालन किये बिना वाहन चलाया जायेगा तो उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Ad