ड्यूटी पर जाते समय पोस्ट ऑफिस कर्मी की दर्दनाक मौत, ट्रक चालक फरार
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद एवं हृदयविदारक खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है। जहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी पर जा रहे पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 24 वर्षीय वैभव कुमार पुत्र विशंबर प्रसाद के रूप में हुई है। वह मूल रूप से न्यू आदेश नगर, रुड़की का रहने वाला था और हरिद्वार पोस्ट ऑफिस में कार्यरत था। मंगलवार सुबह वह रोज़ की तरह मोटरसाइकिल से रुड़की से हरिद्वार ड्यूटी के लिए निकला था। जैसे ही वह हाईवे पर भूमानंद अस्पताल के सामने पहुंचा, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए फरार ट्रक और उसके चालक की पहचान कर ली है। परिजनों की ओर से आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर भी सौंप दी गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

