टनकपुर में प्रजापति समाज ने पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

टनकपुर। प्रजापति समाज के लोगों ने पुलिस पर उनके समाज के लोगों के साथ पूर्वाग्रह ग्रसित होकर कार्य करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। प्रजापति सभा की ओर से एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस कर्मियों के खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि गत वर्ष एक पुलिस अधिकारी की चोट से समाज के एक युवक का कान क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में समाज के लोगों की मध्यस्थता में समझौता हो गया, लेकिन हाल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान समाज के एक युवक के खिलाफ नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही की गई। आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा युवक के साथ अमर्यादित व नियम विरुद्ध व्यवहार किया गया। आरोप यह भी है कि युवक को झूठे मामले में फंसाया गया है। प्रजापति समाज के लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने व उत्पीड़न करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मंत्री ऋषि देव आर्य समेत तमाम लोग शामिल रहे।



