क्राइमनवीनतमनैनीताल

पीआरडी जवान ने प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, पूर्व छात्र नेता समेत दो पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले में जमीनी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। उधम सिंह नगर के रहने वाले एक छात्र नेता पर पीआरडी जवान ने जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीआरडी जवान की तहरीर पर हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने छात्र नेता समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पिथौरागढ़ के चंडाक निवासी पीआरडी जवान देवेंद्र सिंह के साथ प्लॉट दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। देवेंद्र सिंह ने पुलिस में दी तहरीर में कहा है कि दो साल पहले उधम सिंह नगर निवासी उपेंद्र देऊपा और देहरादून निवासी पवन सिंह के संपर्क में आया। दोनों ने हल्द्वानी के भगवानपुर, जयसिंह इलाके में जमीन दिखाते हुए सौदा तय कराया. 16.60 लाख रुपये की। इस जमीन के लिए देवेंद्र ने किश्तों में 11 लाख रुपये का भुगतान किया। देवेंद्र ने बताया कि पहली किश्त में पांच लाख का चेक उपेंद्र को दिया।

दूसरी किश्त में पांच लाख रुपये अपनी पत्नी के खाते से ट्रांसफर कराए और एक लाख रुपये तीसरी किश्त में दिए। जब रजिस्ट्री की बात आई तो दोनों आरोपियों ने बहाने बनाने शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि उपेंद्र उधम सिंह नगर में पूर्व छात्र नेता है और ऊंची पहुंच रखता है।