जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत जिले में इस वर्ष दो बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में इस वर्ष दो बार प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। दिसंबर और फरवरी में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा संचालन के लिए डीएम ने अनटाइड फंड से 2.39 लाख रुपये दिए हैं। दो परीक्षा कराने का मकसद पढ़ाई में कमजोर बच्चों की मदद करना है। चम्पावत में अब तक साल में एक बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता था, लेकिन डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की पहल पर शिक्षा विभाग इस बार दो बार परीक्षाओं का आयोजन करेगा। दिसंबर और फरवरी में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए डीएम ने 2.39 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। परीक्षा के लिए केंद्रीयकृत पेपर तैयार किए जाएंगे।