पीजी कॉलेज लोहाघाट में हुआ प्री-पीएचडी वर्क केंद्र का शुभारंभ


लोहाघाट। स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्री-पीएचडी वर्क केंद्र का शुभारंभ हो गया है। इसमें शोध कक्षा शुरू होने पर शोधार्थियों का स्वागत किया गया। प्री.पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाओं का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया।

प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में शोध प्रकोष्ठ समन्वयक डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से लोहाघाट महाविद्यालय को शोध केंद्र बनाया गया है। इसमें कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में शोधार्थी अपने विषय में नवीन आयाम स्थापित कर सकेंगे। महाविद्यालय में यह लगातार तीसरा वर्ष है, जिसमें महाविद्यालय शोध केन्द्र में पचास से अधिक शोधार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया है। प्राचार्य डॉ. गुप्ता ने कहा कि शोधार्थी नये-नये विषय पर काम करके महाविद्याय में अकादमिक योगदान के साथ-साथ समाज के बेहतर विकास में अपना विशेष स्थान बना सकते हैं। वर्तमान शैक्षिक सत्र में महाविद्यालय में शोध कक्षाओं के संचालन से शोधार्थियों को अपने शोध प्रबंधन लिखने में प्री पीएचडी कोर्स वर्क के द्वारा नये-नये दिशा निर्देश प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं यूजीसी की गाईड लाईन द्वारा प्री-पीएचडी कोर्स वर्क अनिवार्य रुप में शोधार्थियों द्वारा किया जाना है। डॉ. अर्चना त्रिपाठी ने सभी प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों का आभार जताया।

महाविद्यालय शोध प्रकोष्ठ समिति में विज्ञान संकाय के संयोजक डॉ. एसपी सिंह, सदस्य डॉ. अनीता खर्कवाल, वाणिज्य संकाय के संयोजक डॉ. रवि सनवाल, सदस्य डॉ. उमेश चंद्र आर्या, कला संकाय के संयोजक डॉ. अर्चना त्रिपाठी, सदस्य डॉ. महेश त्रिपाठी को बनाया गया है। इस मौके पर डॉ. अपराजिता, डॉ. रितु मित्तल, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. वंदना चंद, डॉ. सोनाली कार्तिक, चंद्रा जोशी, मनोज कुमार, रुचिर जोशी, भूप सिंह धामी, मनोज कुमार, रेखा मौनी, गीता, त्रिवेन्द्र सिंह तड़ागी, किशोर राम, प्रीति जोशी, प्रियंका आर्या, सीमा, अनिल पुनेठा, उमेश पुनेठा, दीक्षित तिवारी, अंजु टम्टा, गणेश बिष्ट, रोहित जोशी, वेदिका पांडे, सचिन पांडे आदि उपस्थित रहे।
