टनकपुर में डिजिटल मैप तैयार किए जाने की कवायद शुरू


टनकपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में केंद्र सरकार की समिति योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वेक्षण डिजिटल मैप तैयार किए जाने की कवायद शुरू हो गई है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया और राजस्व विभाग की टीम ने सर्वे ऑफ इंडिया की मदद से इस कार्य को शुरू कर दिया गया है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देश पर मां पूर्णागिरि तहसील के सभी गांव के डिजिटल मैप तैयार किए जा रहे हैं। जिससे लोगों को मालिकाना हक मिलने में आसानी मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन गैड़ाखाली खाली नंबर 1 तथा नंबर 4 में सर्वे का कार्य शुरू किया गया। ड्रोन कैमरे कैमरे के माध्यम से जल्द सभी ग्राम सभाओं के डिजिटल मैप तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार ललित मोहन तिवारी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, राजस्व निरीक्षक गोविंद गिरी, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह मंगला, पवन जुकरिया, विरेन्द्र पुंडीर, प्रतिभा जोशी आदि मौजूद रहीं।


