टनकपुर-चम्पावत एनएच पर सफर करने की तैयारी तो देखें अज का आज का ट्रैफिक प्लान…
दिनांक 08/09/25 से ट्रैफिक प्लान
चम्पावत से टनकपुर जाने वाले हल्के वाहन :——
1- प्रातः 9 बजे से शाम 17:30 बजे तक छोटे वाहन चम्पावत_ स्वांला होते हुए टनकपुर को जाएंगे।
2- शाम 17:30 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक स्वांला की तरफ़ से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगी।
टनकपुर से चम्पावत आने वाले छोटे वाहन:——
1- प्रातः 06:00 बजे से शाम 17:00 बजे तक ककराली गेट से अमोडी छतकोट _ सिप्टी ललुआपानी होते हुए चम्पावत आयेंगे।
2- शाम 17:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।
कृपया ध्यान दें
बरसात होने पर , सड़क की स्थिति अनुसार इस ट्रैफिक प्लान में परिवर्तन किया जाएगा
बड़े वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से दोनों तरफ़ से बंद रहेगी
चम्पावत से टनकपुर आने वाले बड़े वाहन:—
1- पिथौरागढ़ से चम्पावत की ओर से टनकपुर को जाने वाले बड़े वाहनों को घाट_ लोहाघाट देवीधुराहल्द्वानी से टनकपुर जाएँगे।
टनकपुर से चम्पावत/ पिथौरागढ़ आने वाले बड़े वाहन:—
1— बड़े वाहन टनकपुर हल्द्वानी देवीधुरा _ लोहाघाट होते हुए चंपावत/ पिथौरागढ़ जायेंगे।
जनता से अपील
अनावश्यक यात्रा से बचें।
अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।
आपकी असुविधा के लिए खेद है, किन्तु यह व्यवस्था आपकी सुरक्षा तथा सुरक्षित व सुगम यातायात की दृष्टि से आवश्यक है।
आपातकालीन संपर्क नंबर –
पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895