चम्पावत में गोल्ज्यू महोत्सव की तैयारियां शुरू, दुकानों को लेकर व्यापारियों व पालिका के बीच टकराव की आशंका
चम्पावत। जनपद मुख्यालय में गोल्ज्यू महोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही महोत्सव के दौरान दुकानें लगाने को लेकर व्यापारियों व पालिका प्रशासन के बीच टकराव की आशंका भी बनने लगी है। रविवार को व्यापार मंडल ने बैठक कर ऐलान कर दिया कि वे बाहरी व्यापारियों को दुकानें नहीं लगाने देंगे।
अध्यक्ष विजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई व्यापार मंडल की बैठक में गोल्ज्यू महोत्सव में बाहरी व्यापारियों के दुकान लगाने का विरोध किया गया। व्यापारियों ने कहा कि दुकानें लगाने को लेकर पालिका ने स्थानीय व्यापारियों को विश्वास में नहीं लिया। कहा गया कि मेले में व्यापारिक गतिविधियां होने से स्थानीय व्यापारियों के हित प्रभावित होंगे। व्यापारियों ने मेले में दुकानों को छोड़ केवल मनोरंजन के साधन लगाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। कहा कि 14 जून तक जिला प्रशासन और पालिका की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर अगला कदम उठाया जाएगा। बैठक में व्यापार संघ महासचिव नवल जोशी, कोषाध्यक्ष केदार जोशी, देवी लाल वर्मा, विकास साह, नवीन सुतेड़ी, मयूख चौधरी, देवेंद्र बिष्ट, विजय गड़कोटी, जीवन कलखुड़िया, भगवत राय, विकास गिरी, आनंद अधिकारी, ललित मोहन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
22 जून से होना है गोल्ज्यू ग्रीष्मोत्सव
गोलज्यू ग्रीष्मोत्सव 22 से 30 जून तक प्रस्तावित किया गया है। पालिका ने ग्रीष्मोत्सव में बाहरी क्षेत्रों के व्यापारियों को बुलाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और धार्मिक अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है। ग्रीष्मोत्सव का आयोजन इस बार तीन साल बाद हो रहा है। कोरोना की वजह से ग्रीष्मोत्सव नहीं हो सका था। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा का कहना है कि गोल्ज्यू ग्रीष्मोत्सव तीन साल बाद हो रहा है। मेले में व्यापारिक गतिविधियां समेत तमाम कार्यक्रम किए जाने का निर्णय लिया है। स्थानीय व्यापारियों को दुकानें आधे दाम पर उपलब्ध कराई जाएंगी।