प्राथमिक शिक्षक संघ ने आपात बैठक कर उठाई आरोपियों खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग
लोहाघाट/चम्पावत। गत 14 अगस्त को नगर के हथरंगिया मोहल्ले में शिक्षक नेता गोविंद बोहरा के आवास में हुई तोड़फोड़ एवं अराजकता को लेकर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढ़ेक सहित उनके साथियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की जांच एसएसआई भुवन आर्या को सौंपी गई है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार कल रात से ही आरोपियों के घरों एवं संभावित ठिकानों में पुलिस द्वारा दबिश दी गई। चार आरोपियों से पूछताछ कर नोटिस तामील किए गए हैं। शिक्षक नेता बोहरा के घर पर हुई घटना से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। आज प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक जिला उपाध्यक्ष रुद्र सिंह बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन के जिला अध्यक्ष गोविंद बोहरा के घर पर हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस व प्रशासन से उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई। शिक्षकों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने के साथ इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पर भी जोर दिया। संगठन की ओर से 18 अगस्त को आपात बैठक आयोजित कर उसमें भावी आंदोलन की रूपरेखा तय करने की बात कही गई है। घटना को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है। शिक्षक तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बैठक में कई कर्मचारी संगठनों के नेता मौजूद रहे।
