प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर जताई चिंता


चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ की त्रैमासिक बैठक में विद्यालयों में छात्रों की लगातार घटती संख्या पर चिंता जताई गई। जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा की अध्यक्षता और महामंत्री बंशीधर थ्वाल के संचालन में हुई बैठक में बाराकोट, चम्पावत, लोहाघाट, पाटी और टनकपुर शाखाओं में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठियों की तिथि निर्धारित की गई। इस दौरान स्कूलों में मानकानुसार शिक्षकों की तैनाती करनेए शिक्षण प्रशिक्षण स्कूल स्तर पर दिए जानेए कोटिकरण विसंगति सहित शिक्षकों के अवशेष देयकों और अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। अंत में संगठन के पूर्व सदस्य शिक्षक चंद्रकिशोर मेहरा के निधन पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में भूपेंद्र पाल सिंह चौहान, देवीदत्त जोशी, रमेश चंद्र जोशी, उत्तम सिंह फर्त्याल, सुरेंद्र वर्मा, प्रकाश सिंह मेहता, चतुर सिंह मेहरा, रूद्र सिंह बोहरा, रामप्रसाद कालाकोटी आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर सिंह प्रथोली के एलटी में चयनित होने पर उनके स्थान पर कैलाश सिंह फर्त्याल को ब्लॉक अध्यक्ष पद की शपथ भी दिलाई गई।

