चम्पावत बाजार में केवल 20 मिनट पार्क किए जा सकेंगे निजी वाहन, यातायात समस्या को लेकर हुआ गोष्ठी का आयोजन
चम्पावत। चम्पावत मुख्य बाजार में निर्धारित पार्किंग में अब निजी वाहन केवल 20 मिनट ही खड़े रह पाएंगे। यह निर्णय पुलिस ने व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व अन्य लोगों के साथ हुई गोष्ठी में लिया। इतना ही नहीं अब भारत वाहन से लोडिंग अनलोडिंग भी एक निर्धारित स्थल पर निर्धारित समय में हो सकेगी।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स अभिनय चौधरी की अध्यक्षता में चम्पावत मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पार्किंग व जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर चर्चा हुई। गोष्ठी में व्यापार मण्डल, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । गोष्ठी के माध्यम से चम्पावत मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, जाम आदि की समस्या की रोकथाम, पार्किग तथा रोड के किनारे लगने वाले अतिक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गयी। गोष्ठी में बताया गया कि चम्पावत मुख्य बाजार में प्राईवेट वाहन केवल 20 मिनट तक ही निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क किये जाएंगे। एक समय में एक निश्चित स्थान से ही भारवाहन से माल की ढुलाई/सामान की लोडिंग अनलोडिग की जायेगी, सभी प्रकार के टैक्सी वाहन निर्धारित पार्किग स्थल पर ही पार्क किए जाएंगे, सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही किया जायेगा। नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों/वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त बाजार क्षेत्र में जितने भी मजदूर हैं, उनके लिए एक स्थान निश्चित किया जायेगा, जहां सारे मजदूर एक ही जगह उपलब्ध रहेंगे। गोष्ठी व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गोपाल भण्डारी, प्रभारी यातायात निरीक्षक पीताम्बर भट्ट आदि मौजूद रहे।