सड़क हादसे में हुई प्रोफेसर की मौत
काशीपुर। सरिया से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर की मौत हो गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के छुटमलपुर, सहारनपुर हाल निवासी मानपुर अमन मित्तल कुंडा स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। शनिवार की सुबह वह ड्यूटी के लिए अपने कॉलेज जा रहे थे। इसी बीच कुंडा चौराहे के पास वह सरिया से भरे एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।