टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह किया गया कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान नेहरू पार्क में योग अभ्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शाखा के अध्यक्ष राजीव आर्य ने टनकपुर में योग दिवस प्रोटोकॉल के अनुसार सर्वप्रथम सूक्ष्म व्यायाम तत्पश्चात आसन एवं प्राणायाम के अभ्यास करवाए। अंत में मन को शांत करने वाला ध्यान का अभ्यास सिखाया गया। इन सभी श्वसन क्रिया संबंधित व्यायाम एवं विभिन्न योग मुद्राओं के द्वारा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, फेफड़ों का अच्छा व्यायाम तथा दीर्घायु पाने के अभ्यास के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष और भारत विकास परिषद के सदस्य रवि कुमार द्वारा योग की महत्वता पर विचार व्यक्त किए गए। साथ ही परिषद के अध्यक्ष आर्य ने अपने अनुभव से अवगत कराया एवं नियमित योग करने का आग्रह किया। इसके पश्चात ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री कुलदीप गंगवार द्वारा योग गुरु राजीव आर्य को सॉल भेंट करके सम्मानित किया गया तथा संस्था द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा उनका भी सम्मान किया गया ।

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी और किरन गहतोड़ी की अध्यक्षता में मां पूर्णागिरि तहसील परिसर में योग दिवस के योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं नवयोग सूर्योदय सेवा समिति के तत्वाधान में विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में नवयोग ग्राम में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कर योग दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ. देवी दत्त जोशी संरक्षक सूर्योदय सेवा समिति ने कहा योग हमारी जीवन शैली का अंग है। इसको अपनाकर हम स्वस्थ्य एवं प्रसन्नचित रह सकते हैं। कार्यक्रम में न्यूरोथीरेपिस्ट नवजीत जोशी, डॉ. देवी दत्त जोशी, सुनील कुमार वार्ष्णेय, विदुषी त्यागी, मोहन चंद्र जोशी, बबिता जोशी, दिशा मेहता, मंजू, परशुराम राणा, पुष्कर सिंह, निकिता गडकोटी, संजय गर्ग, संजय अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, दीपक शारदा, अंकुर टंडन, अतुल शारदा, ध्रुव शारदा, सीमा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, बीना अग्रवाल, भुवन चंद्र जोशी, सत्य प्रकाश गुप्ता, नवीन कोहली तथा अन्य सभी सदस्य परिवार सहित मौजूद रहे।