लोहाघाट में पहले दिन हुआ वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध, पुलिस पर जबरन व्यवस्था थोपने का लगाया आरोप
लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगर में पुलिस की वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल के दौरान ही विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने पुलिस पर व्यवस्था को जबरन थोपने का आरोप लगाया।
गुरुवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पुलिस की वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था का खुल के विरोध किया। उनका कहना है कि लोहाघाट उप जिला अस्पताल हो या मीना बाजार चौराहे स्थित डॉक्टर पुनेठा का अस्पताल जहां विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से लोग इलाज के लिए आते हैं। अगर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू होती है, ऐसे में मरीज को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे मीना बाजार के व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कॉलेज रोड में रहने वाले लोगों को तो 3 से 4 किलोमीटर घूम के आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह यातायात प्लान अगर लागू करना है तो सुबह 1 घंटे और शाम को 1 घंटे का होना चाहिए।
वहीं व्यापार संघ के महामंत्री विवेक ओली, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेडी दानू ने बताया कि इसमें व्यापार संघ से किसी तरह का कोई सुझाव नहीं लिया गया। पिछले शुक्रवार 13 दिसंबर को पुलिस द्वारा बैठक बुलाई गई थी, जिसे बाद में बताया गया कि रद्द कर दिया गया है। लेकिन पुलिस ने इस यातायात प्लान को लागू करने लागू करने के पीछे स्टेकहोल्डर्स से हुई वार्ता में दिए गए सुझाव के बाद अमल में लाने की बात कही जा रही है । मीना बाजार के व्यापारी दिनेश सिंह, संजय, मोहित, सोबन जोशी, लक्ष्मी दत्त आदि का कहना है कि पुलिस विभाग ने अपना पल्ला झाड़ने के लिए यह व्यवस्था की है। व्यापारियों को कहना है कि पुलिस विभाग यहां आड़े तिरछे खड़े वाहनों पर और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्यवाही से बचने के लिए वन-वे प्लान लागू कर रही है।

