‘खुद तो लेते हो पेंशन, हमको देते हो टेंशन’ नारे के साथ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर किया प्रदर्शन, वीडियो देखें
चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाराकोट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती वे आंदोलन जारी रखेंगे। इस दौरान दिल्ली में आयोजित होने वाली महारैली को लेकर रणनीति तैयार की।
एनएमओपीएस बाराकोट इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता और जगदीश अधिकारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एक अक्तूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महारैली में अधिक से अधिक शिक्षक कर्मचारियों से भाग लेने की अपील की। वक्ताओं का कहना था कि पेंशन उनका सांविधानिक अधिकार है जिसे वह हर हाल में लेकर ही रहेंगे, चाहे इसके लिए कितना ही संघर्ष क्यों न करना पड़े। शिक्षक कर्मचारियों का कहना था कि आगामी चुनाव में वह केवल और केवल पुरानी पेंशन के लिए मतदान करेंगे। धरना प्रदर्शन में कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग,ग्राम्य विकास विभाग,उद्यान विभाग, सहकारिता विभाग, के कार्मिकों ने प्रतिभा किया इस दौरान नागेंद्र कुमार जोशी, रामप्रसाद कालाकोटी, पंकज कुमार, मनोज कुमार वर्मा, पंकज भट्ट, हरीश जोशी, विद्या गिरी, संतोष प्रजापति, सुनीता अधिकारी, पंकज कुमार, हेमचंद्र पांडे, भगवान सिंह, सुनीता ओली, शीतल विश्वकर्मा, प्रभा जोशी, जगदीश कुमार, आर्यन गंगवार, रमेश जोशी, लाल सिंह, शेर सिंह, पंचदेव पांडे, राजेंद्र जोशी, चंद्रकांत खर्कवाल के साथ-साथ सैकड़ों कार्मिक एवं अध्यापक शामिल रहे।